माँझी में नुक्कड़ नाटक के जरिये किसानों को दी गई सहकारिता योजनाओं की जानकारी
सारण (बिहार): बिहार सरकार के सहकारिता विभाग द्वारा चलाए जा रहे ”सशक्त सहकारिता, समृद्ध बिहार” अभियान के तहत सोमवार को घोरहट पैक्स परिसर में किसानों को सहकारिता योजनाओं से अवगत कराया गया। इस दौरान कला जत्था टीम ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को जागरूक किया।
कार्यक्रम में पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में उपस्थित किसानों को बताया गया कि सहकारिता योजनाओं का लाभ लेने के लिए निबंधन कराना अनिवार्य है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से फसल बीमा, कृषि ऋण और सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान किसानों ने सहकारिता विभाग की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की जागरूकता से ग्रामीण स्तर पर किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
इस मौके पर रामेश्वर भारती, शशि भारती, राजेश भारती, विश्वनाथ मांझी, दरोगा साह, शशि प्रकाश तिवारी, दीपक भारती, नंदजी यादव, पप्पू रावत और सुरेंद्र नाथ सिंह समेत दर्जनों किसान मौजूद थे।

