नवरात्रि पर सोहगरा पंचायत में चला स्वच्छता अभियान, पंडालों के आसपास की गई सफाई
सिवान (बिहार) संवाददाता सचिन कुमार: बिहार सरकार के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत संचालित लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत नवरात्रि के शुभ अवसर पर गुठनी प्रखंड के सोहगरा पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान पंचायत क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों के आसपास फैली गंदगी और कचरे की साफ-सफाई की गई।
इस अभियान में कर्मियों आनंद कुमार पल, मिथिलेश कुशवाहा, रविंद्र यादव, कमलेश राम, सुगम राम, घनश्याम जी, रमेश रजक, रामचंद्र राजभर, हरेराम यादव, विवेक पासवान और हिरदयानन्द राम ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।
स्वच्छता अभियान का नेतृत्व पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक राजीव माली ने किया। वहीं, सोहगरा पंचायत के मुखिया रंजीत कुशवाहा भी मौके पर मौजूद रहे और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।
पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़ और भक्तों की आवाजाही को देखते हुए स्वच्छ वातावरण बनाए रखने की दिशा में यह पहल सराहनीय रही।