नवरात्र पूजा के अवसर पर भव्य कलश यात्रा, भक्तिमय माहौल में गूंजे जय दुर्गे के नारे
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): नवरात्र पूजा के अवसर पर सिसवन प्रखंड के चटया गांव में मंगलवार को एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा गांव स्थित पूजा पंडाल से शुरू होकर जई छपरा स्थित सरयू नदी के तट तक पहुंची। वहां श्रद्धालुओं ने नदी के पवित्र जल को कलश में भरकर पुनः पूजा पंडाल तक वापसी की। इस धार्मिक यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश लेकर शामिल हुए और पूरे रास्ते "जय दुर्गे" के जयकारे गूंजते रहे।
आयोजन समिति से जुड़े रूपेश यादव, सुरेश यादव और डॉक्टर जितेंद्र यादव ने बताया कि कलश यात्रा आरंभ होने से पहले वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विद्वान ब्राह्मणों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की गई। उसके बाद गाजे-बाजे और उत्साहपूर्ण माहौल में कलश यात्रा की शुरुआत हुई, जिसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
पूरे चटया गांव में नवरात्र के अवसर पर भक्तिमय माहौल देखने को मिला। श्रद्धालु बड़ी संख्या में विभिन्न पूजा पंडालों में जुटे और मां दुर्गा के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। कलश यात्रा के दौरान गांव के हर रास्ते पर उल्लास और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने नवरात्र की महत्ता को और अधिक प्रकट किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से न केवल श्रद्धालुओं की आस्था सुदृढ़ होती है, बल्कि समाज में धार्मिक चेतना और एकता की भावना भी मजबूत होती है।