सारण के एसएसपी का ही बना डाला फेक फेसबुक प्रोफाइल, फिर किया ठगी, चार गिरफ्तार
124 सिम कार्ड और मोबाइल जब्त, भागलपुर व अलवर से साइबर ठग गिरफ्तार
सिवान (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक सारण का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों से ठगी करने वाले चार साइबर अपराधियों को पुलिस ने भागलपुर और राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया है। इनके पास से 124 सिम कार्ड और 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह के सदस्य गांव-गांव घूमकर लोगों को सिम कार्ड बेचते थे और उसी आधार पर फर्जी तरीके से दूसरा सिम एक्टिवेट कर लेते थे। बाद में ये सिम राजस्थान ले जाकर साइबर अपराधियों को बेच दिए जाते थे, जिनका इस्तेमाल अधिकारियों के फर्जी प्रोफाइल बनाकर ठगी करने में किया जाता था।
इस मामले में पहले 17 सितंबर को भागलपुर से हर्ष राज और प्रियांशु राज को गिरफ्तार किया गया था। उनकी निशानदेही पर राजस्थान के अलवर जिले से मुन्फेद खान और अजहरुद्दिन खान को पकड़ा गया। आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वरिष्ठ अधिकारियों या प्रसिद्ध व्यक्तियों के नाम से बने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।