सीएम नीतीश कुमार ने 921 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन, सम्राट चौधरी ने किया समर्थन
रोहतास (बिहार): माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को रोहतास जिले में 921 करोड़ रुपये की लागत से 124 विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इन योजनाओं में प्रगति यात्रा के दौरान जिले के लिए घोषित कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से क्षेत्र के विकास को नई गति और दिशा मिलेगी, जिससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा और उन्हें प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा।
कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने मुख्यमंत्री के प्रयासों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार की यह पहल जिले के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगी।
सीएम नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों, जीविका दीदियों, विद्युत उपभोक्ताओं एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने स्थानीय समस्याओं और सुझावों को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उनकी राय और सुझाव लिए, ताकि विकास कार्यों को और तेज गति दी जा सके।