मांझी स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 45 सफाई कर्मियों की जांच
सारण (बिहार): स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अवसर पर मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार ने किया।
शिविर में नगर पंचायत और आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे लगभग 45 स्वच्छता कर्मियों की शुगर, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप और नेत्र जांच की गई। जांच के बाद चिकित्सकों ने आवश्यक दवाइयाँ भी प्रदान कीं। शिविर में चिकित्सक दल में डॉ. सुनील कुमार, डॉ. नीरज कुमार, नेत्र सहायक बैंकटेश प्रसाद, जीएनएम अंशु कुमारी और टुन्नी कुमारी शामिल रहे।
इस मौके पर डॉ. रोहित कुमार ने सफाई कर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कचरा उठाते समय हमेशा दस्ताने का प्रयोग करें और पौष्टिक आहार को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। अन्य चिकित्सकों ने भी स्वच्छता कर्मियों को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने और संतुलित खानपान अपनाने की अपील की।
कार्यक्रम में नगर पंचायत की स्वच्छता पदाधिकारी कुमारी समेत नगर पंचायत कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।