पटना में मतदाता सूची में वृद्धि, 14 विधान सभा क्षेत्रों की अंतिम सूची का सफल पुनरीक्षण अभियान
पटना (बिहार): जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना की अध्यक्षता में दिनांक 01.07.2025 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 के तहत पटना जिले के सभी 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। इसके उपरांत सभी मान्यता-प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी प्रतिनिधियों ने अभियान के सफल संचालन और समापन पर प्रसन्नता व्यक्त की।
अंतिम सूची के अनुसार, पटना जिले में कुल निर्वाचकों की संख्या 48,15,294 है, जो प्रारंभिक सूची में शामिल 46,51,694 निर्वाचकों से 1,63,600 अधिक है। जेंडर रेशियो 892 से बढ़कर 895 हो गया है। 18 से 19 वर्ष के नए निर्वाचकों की संख्या में कुल 25,955 की वृद्धि हुई है, जिसमें पुरुष निर्वाचकों की संख्या में 16,060 और महिला निर्वाचकों की संख्या में 9,895 की वृद्धि शामिल है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और सभी हितधारकों से आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 में सक्रिय और जिम्मेदार मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, “मेरा वोट—मेरा अधिकार, मतदान जरूर करेंगे हम।”
पटना मतदाता सूची 2025
बिहार विधानसभा चुनाव 2025
पटना निर्वाचन क्षेत्र
मतदाता सूची अपडेट
नए मतदाता पटना
जेंडर रेशियो बिहार
वोटिंग अधिकार
निर्वाचन आयोग बिहार
चुनाव 2025 बिहार
मतदान सुरक्षा और जागरूकता
पटना जिले में विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची
बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के लिए मतदाता पंजीकरण
18 से 19 वर्ष के नए मतदाता पटना
पटना में महिला और पुरुष मतदाता अनुपात
बिहार चुनाव 2025 मतदान और सुरक्षा