मृत शिक्षकों के 138 आश्रितों को मिले नियुक्ति पत्र!
सारण (बिहार): शिक्षा विभाग के अंतर्गत आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। 20 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक में कुल 138 आश्रितों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया था। इसमें माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय लिपिक के पद पर 128 तथा विद्यालय परिचारी के पद पर 10 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।
शनिवार को सारण प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अमन समीर भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने नवनियुक्त कर्मियों को निष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन के साथ अपने कर्तव्य निर्वहन की सलाह दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
आयुक्त राजीव रौशन ने कहा कि नवनियुक्त कर्मियों के योगदान से आने वाली पीढ़ियों को सहूलियत मिले, इसी ध्येय के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने नियुक्ति प्रक्रिया को त्वरित रूप से पूरा करने के लिए जिलाधिकारी और टीम को बधाई दी।
जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि ये मामले लंबे समय से लंबित थे। शिक्षा विभाग की नियमावली जारी होते ही समिति की बैठक आहूत कर प्रक्रिया पूरी की गई। उन्होंने बताया कि कुछ आवेदन तकनीकी कारणों से लंबित हैं, जिन पर विभागीय मार्गदर्शन मिलते ही त्वरित निर्णय लिया जाएगा।
इस मौके पर उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, क्षेत्रीय उपनिदेशक शिक्षा राजदेव राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण, डीपीओ प्रियंका रानी, धनंजय पासवान, अजीत अमर हरिजन सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी और नवनियुक्त कर्मी उपस्थित थे।