मुक्तिका पब्लिकेशन द्वारा "स्वतंत्र है हम" ऑनलाइन काव्यपाठ का सफल आयोजन
कानपुर/मुंबई: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुक्तिका पब्लिकेशन परिवार की ओर से "स्वतंत्र है हम" शीर्षक से ऑनलाइन काव्यपाठ का भव्य आयोजन किया गया। गूगल मीट पर आयोजित इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से कवि और कवयित्रियाँ जुड़े और अपनी कविताओं, गीतों एवं भजनों के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस की गरिमा को बढ़ाया।
संस्थापक अजय कुमार द्विवेदी (कानपुर, उत्तर प्रदेश) और सह-संस्थापक ममता जायसवाल (छत्तीसगढ़) ने बताया कि इस मंच से देशभर के साहित्यकारों को एक साथ जोड़ने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनामिका दुबे 'निधि' (मुंबई, महाराष्ट्र) ने किया।
काव्यपाठ में डॉ. ऋषिका वर्मा (उत्तराखंड गढ़वाल), डॉ. रूपाली गर्ग (मुंबई), डॉ. स्वेता कुमार (बिहार), वृंदा "वाणी" (हरिद्वार, उत्तराखंड), निहारिका (दिल्ली), रीतु प्रज्ञा (दरभंगा, बिहार), डी.एन. झा 'दीपक' (देवघर, झारखंड), डॉ. मीना कुमारी परिहार 'मान्या', कृत्यानंद झा, डॉ. अनिल कुमारी (सोनीपत, हरियाणा), एकता चतुर्वेदी (गाजीपुर, उत्तर प्रदेश) और डॉ. संजीदा खानम 'शाहीन' सहित कई कवियों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं।
सभी प्रतिभागियों ने कविता और गीतों के माध्यम से स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पूरे देश को "स्वतंत्र है हम" का संदेश दिया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। कार्यक्रम के समापन पर देशभक्ति और उत्साह से ओत-प्रोत माहौल देखने को मिला।