आसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में नसीम अहमद का दिखा उत्साह
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: पटना के बापू सभागार में आयोजित आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए मांझी क्षेत्र से पार्टी के संभावित प्रत्याशी नसीम अहमद सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ दर्जनों वाहनों पर सवार होकर रवाना हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
मरहा पंचायत के पूर्व मुखिया परमहंस प्रसाद के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में नसीम अहमद ने सामंती शक्तियों और तानाशाही प्रवृत्ति वाले लोगों को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की एकजुटता ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है और आने वाले समय में इसका असर साफ दिखाई देगा।
सम्मेलन में जाते समय समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी की, जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश का संचार हुआ। मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।