माँझी में एएसडी सूची से हटाए गए मतदाताओं के नाम सार्वजनिक
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड में एएसडी सूची से हटाए गए सभी मतदाताओं के नाम सोमवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर के सूचना पट्ट पर सार्वजनिक कर दिए गए। इस कार्य की निगरानी प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने की। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम वर्ष 2025 की सूची में शामिल थे लेकिन एक अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप सूची में नहीं आए हैं, उनके नामों को इस विशेष सूची में शामिल कर पंचायत कार्यालयों व मतदान केंद्रों के सूचना पट्ट पर भी प्रदर्शित किया गया है।
बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में लगभग 14 हजार मतदाताओं के नाम एएसडी सूची से हटाए गए हैं और इन्हें मतदान केंद्रवार मुख्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पाया गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित मतदाता इस पर दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं और विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत हर दावा-आपत्ति का नियमानुसार निष्पादन किया जाएगा। बीडीओ ने आश्वस्त किया कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम त्रुटिवश सूची से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।