उचकागांव प्रखंड में समृद्धि प्रोजेक्ट अंतर्गत मुखिया व पंचायत सचिवों की कार्यशाला
///जगत दर्शन न्यूज
गोपालगंज (बिहार): उचकागांव प्रखंड में पिरामल फाउंडेशन के समृद्धि प्रोजेक्ट के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सभी मुखिया और पंचायत सचिव शामिल हुए। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बाल हितैषी एवं शून्य ड्रॉपआउट पंचायत की दिशा में ठोस पहल करना था।
इस दौरान पिरामल फाउंडेशन की जिला प्रतिनिधि बिंद्यावासिनी राय ने बाल हितैषी पंचायत की अवधारणा और स्वस्थ एवं सशक्त पंचायत के निर्माण पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं नितेश कुमार तिवारी ने शिक्षा के क्षेत्र में सफल अनुभव साझा करते हुए जीरो ड्रॉपआउट पंचायत की कार्ययोजना प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर बच्चों के अनुकूल माहौल कैसे तैयार किया जा सकता है और किस प्रकार बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं पर रोक लगाई जा सकती है।
कार्यशाला में उपस्थित गांधी फेलोज़ ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर आगे की रणनीति तय की। पंचायत प्रतिनिधियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे जमीनी स्तर पर उतारने का संकल्प लिया।