पत्रकारों के हक की लड़ाई तेज, राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश से हस्तक्षेप की मांग
सारण (बिहार): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लागू की गई पत्रकार सम्मान योजना के तहत मान्यता प्राप्त पत्रकारों के पेंशन की राशि में हाल ही में की गई बढोत्तरी के बाद इसमें संशोधन की मांग को लेकर कई पत्रकार संगठन मुखर हो गए हैं। कई संगठनों ने योजना में संशोधन की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। बताते चलें कि राज्य में कार्यरत पत्रकार संगठनों की सक्रियता के बाद राज्य सरकार के मुख्य सचिव ने पटना में विधिवत प्रेस कांफ्रेंस कर के योजना की परत दर परत जानकारी से पत्रकारों को अवगत कराया है।
इसी बीच अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बिहार प्रदेश संयोजक मनोज कुमार सिंह ने जेपी की जन्मभूमि सिताबदियारा निवासी एवम पत्रकार से सांसद बने राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश को ईमेल के जरिये तथा सोशल मीडिया पर ट्वीटर के माध्यम से एक पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने पत्रकार सम्मान योजना में पारदर्शिता के साथ संशोधन हेतु श्री हरिवंश को अपने स्तर से प्रदेश सरकार को निर्देशित करने का आग्रह किया है। पत्र में उन्होंने कहा है कि बिहार के अवैतनिक एवम आंचलिक पत्रकारों की चुनौतियों, उनके पारिवारिक दायित्वों तथा उनके आर्थिक हालात को श्री हरिवंश से बेहतर देश का कोई दूसरा राजनेता सहज ढंग से महसूस नही कर सकता। उन्होंने उक्त योजना में संशोधन के लिए तत्काल हस्तक्षेप करके राज्य सरकार को निर्देशित करने की उप सभापति से मांग की है ताकि बिहार के पत्रकारों को उनका वाजिब हक दिलाने के साथ साथ पत्रकारों को सुगम तरीके से न्याय दिलाया जा सके। ट्वीटर पर लिखे पत्र में श्री सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा छपरा के डीएम अमन समीर को भी टैग किया है।