सिसवन में राजस्व महाभियान के तहत पंजी-2 का वितरण, जमीन विवाद निपटारे पर जोर
सिवान (बिहार): राजस्व महाभियान के तहत रविवार को सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार की देखरेख में साईपुरा गांव और गयासपुर दियरा में पंजी-2 वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और अपने-अपने दस्तावेज प्राप्त किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि राजस्व महाभियान के तहत भूमि संबंधी कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। इसमें जमीन के रिकॉर्ड को अद्यतन करना, डिजिटाइज्ड जमाबंदी में त्रुटियों का सुधार करना, जमीन विवादों का निपटारा करना और लोगों को उनकी जमीन पर अधिकार सुनिश्चित करना शामिल है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान से न केवल जमीन विवादों का समाधान होगा, बल्कि लोगों को अपनी जमीनों के स्वामित्व का प्रमाण भी समय पर मिलेगा। अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे राजस्व महाभियान का लाभ उठाएं और अपनी जमीनों से जुड़ी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।