सिसवन में करंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, गांव में शोक!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार पंचायत अंतर्गत सिमसिमिया गांव में शनिवार को करंट की चपेट में आने से एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी 62 वर्षीय लालू साहनी उर्फ लालू सेठ के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वे किसी काम से बिजली के संपर्क में आए और मौके पर ही बेहोश हो गए। आसपास के लोगों ने तत्काल उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर फैल गई है और लोग परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग की है।