गोलीकांड में तीन घायल, मुखिया व जिला पार्षद गिरफ्तार, पुलिस का सख्त एक्शन!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण जिले के अवतारनगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में गुरुवार को दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक वर्तमान मुखिया और एक जिला पार्षद शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही अवतारनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पीएचसी दरियापुर में भर्ती कराया, जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया।
घायल व्यक्तियों की पहचान:
1. मनोज राय उर्फ नेताजी, पिता-राजेश्वर राय
2. अशोक राय, पिता-राजेश्वर राय
3. रंधीर किशोर, पिता-स्व. हरेंद्र राय
(सभी निवासी-भगवानपुर, थाना-अवतारनगर)
गिरफ्तार अभियुक्त:
1. मुकेश राय, पिता-लक्ष्मण राय (वर्तमान मुखिया), ग्राम-रामगढ़
2. गणेश राय, पिता-स्व. मुसाफिर राय (वर्तमान जिला पार्षद), ग्राम-रामगढ़
पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे पुरानी जमीनी रंजिश है और घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 ने खुद मौके का मुआयना किया और स्थानीय लोगों से बातचीत कर पूरी जानकारी ली।
पुलिस ने कहा कि स्थिति फिलहाल पूर्णतः नियंत्रण में है और क्षेत्र में शांति बनी हुई है। अधिकारियों को दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
सारण पुलिस की अपील:
"कोई भी व्यक्ति जमीनी या अन्य विवाद में कानून हाथ में न लें। आपसी विवाद का समाधान शांतिपूर्ण ढंग से स्थानीय थाना या प्रशासनिक स्तर पर किया जाए।