पटना जंक्शन से अपहृत दो वर्षीय बालक सोनू की सकुशल बरामदगी, दो अभियुक्त गिरफ्तार!
पटना (बिहार): रेल थाना पटना जंक्शन की त्वरित कार्रवाई में दो वर्षीय बालक सोनू कुमार की सकुशल बरामदगी कर ली गई है। इस मामले में अपहरण कर बच्चे को बेचने के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 30 जून 2025 को वादिनी राधा देवी, पति जितेंद्र कुमार, ग्राम-मालीपुर पखड़ी, थाना टाउन, जिला सीतामढ़ी, अपने दो वर्ष छह माह के पुत्र सोनू कुमार को लेकर सीतामढ़ी जाने के लिए पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-10 के पास ट्रेन की प्रतीक्षा कर रही थीं। इसी दौरान एक 40-42 वर्षीय व्यक्ति, लंबी और मोटी कद-काठी वाला, उनसे बात करने के बहाने उनके बेटे से घुलने-मिलने लगा और उसे खाने-पीने की चीजें देने लगा।
वादिनी जैसे ही अपने पति से संपर्क के लिए किसी यात्री से मोबाइल माँगने लगी, उस व्यक्ति ने मौके का फायदा उठाते हुए सोनू को लेकर फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद जब सोनू का कोई सुराग नहीं मिला, तो वादिनी ने रेल थाना, पटना जं० में सूचना दी।
इस पर रेल थाना कांड सं० 495/25, दिनांक 30.06.25, धारा-137 (2) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मु०), निशित प्रिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर जांच करते हुए सीतामढ़ी के खैरवा गांव में छापेमारी कर बालक को बरामद कर लिया।
पकड़े गए अभियुक्त दीनानाथ साह, पिता- दुखा साह, निवासी-खैरवा, थाना-पुनौरा, जिला-सीतामढ़ी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने बालक सोनू को पटना जंक्शन से अपहरण कर अपने गांव के ही एक व्यक्ति टिंकु उर्फ वृजनंदन, पिता-स्व० कैलाश साह को 2.70 लाख रुपये में बेच दिया था। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1. टिंकु उर्फ वृजनंदन, उम्र-40 वर्ष, ग्राम-खैरवा, थाना-पुनौरा, जिला-सीतामढ़ी
2. दीनानाथ साह, ग्राम-खैरवा, थाना-पुनौरा, जिला-सीतामढ़ी
कार्रवाई में शामिल टीम:
निशित प्रिया, वरीय पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था), रेल पटना
राजेश कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष, रेल थाना पटना जं०
शंकर अजय पटेल, प्रभारी निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल
श्यामबिहारी पासवान, पु०अ०नि०
सत्येन्द्र कुमार, उ०नि०, रेलवे सुरक्षा बल
सिपाही चंदन कुमार, विकास कुमार, मो० ईमरान आलम, सतीश कुमार
रेल पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय नागरिकों एवं पीड़ित परिवार ने प्रशंसा की है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की छानबीन भी की जा रही है।