सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा महेंद्रनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, 90 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक!
सारण (बिहार): सावन की तीसरी सोमवारी के अवसर पर सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रनाथ धाम सहित विभिन्न छोटे-बड़े शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा महेंद्रनाथ धाम में दिनभर तकरीबन 90 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर बाबा भोलेनाथ के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।
श्रावणी मेले के इस खास दिन पर मंदिर परिसर और आसपास का वातावरण हर-हर महादेव और बोल बम के नारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने सरयू नदी और अन्य जलस्रोतों से गंगाजल लाकर बाबा को अर्पित किया। भक्तों की आस्था और उत्साह ने क्षेत्र में एक भक्तिमय माहौल बना दिया।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेडिंग, दिशा-निर्देश वाले बोर्ड और मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई थी। मंदिर प्रशासन ने भी जलाभिषेक की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रखने के लिए विशेष इंतजाम किए थे।
श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के साथ बाबा से सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। सावन की सोमवारी पर बाबा महेंद्रनाथ धाम एक बार फिर आस्था का केंद्र बन गया, जहां हजारों दिलों ने एक साथ शिव की भक्ति में डूबकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।