सीतामढ़ी में साइबर ठग गिरफ्तार, सिम पोर्ट कर बैंक खाते से निकाले 64 हजार रुपये!
सीतामढ़ी (बिहार): जिले के साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। यह ठग मोबाइल नंबर को धोखे से पोर्ट कर बैंक खाते से अवैध तरीके से 64 हजार रुपये निकालने के आरोप में पकड़ा गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर-दबोचा।
पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ बिहार समेत तीन राज्यों में साइबर अपराध से जुड़े कई मामले पहले से दर्ज हैं। यह साइबर ठग आम लोगों को फोन या मैसेज के जरिए झांसा देता था और फिर मोबाइल नंबर पोर्ट कर उनके बैंक खातों से पैसे उड़ा लेता था।
सीतामढ़ी साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ठोस प्रमाण मिले हैं और उससे पूछताछ जारी है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से कई सिम कार्ड, फर्जी पहचान पत्र और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल, मैसेज या लिंक पर विश्वास न करें और अपना मोबाइल नंबर व ओटीपी किसी के साथ साझा न करें। साथ ही, अगर किसी को इस तरह की ठगी का शिकार होना पड़े तो तत्काल साइबर थाना या 1930 नंबर पर संपर्क करें।
इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की मुहिम को बल मिला है और आम लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है।