सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1340 लीटर विदेशी शराब बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार, ट्रक व स्कॉर्पियो वाहन जब्त!
सारण, 5 जुलाई 2025
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सारण पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। मकेर और पानापुर थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग छापेमारी में कुल 1340.61 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। इस दौरान 03 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से एक बारह चक्का ट्रक, एक स्कॉर्पियो वाहन और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
मकेर में ट्रक से शराब बरामद
मकेर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि एक भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहा बारह चक्का ट्रक रेवा पुल के रास्ते मुजफ्फरपुर की ओर रवाना होने वाला है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंदिला मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। चेकिंग के दौरान ट्रक को रोका गया, जिसमें छिपाकर रखी गई 865.05 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से दो तस्करों — राकेश कुमार (नायका टोला, कोटवा, पूर्वी चंपारण) और अक्षय कुमार (नायका टोला, कोटबा, पूर्वी चंपारण) को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।
पानापुर में स्कॉर्पियो से शराब की खेप
वहीं, पानापुर थाना क्षेत्र में भी गुप्त सूचना पर पुलिस ने तुर्की नहर पुल के पास स्कॉर्पियो पर कार्रवाई की। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें से 475.560 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। स्कॉर्पियो चालक राहुल कुमार (मीरा मुसहरी, मुफ्फसिल, सारण) को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों मामलों में केस दर्ज
मकेर और पानापुर थाना में संबंधित अभियुक्तों के विरुद्ध बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30(ए) के तहत अलग-अलग कांड दर्ज किए गए हैं। पुलिस अब इन मामलों में संलिप्त अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
बरामद सामग्रियों का ब्यौरा:
कुल विदेशी शराब: 1340.61 लीटर
जप्त वाहन: 01 बारह चक्का ट्रक, 01 स्कॉर्पियो
मोबाइल फोन: 02
कड़ी निगरानी में है शराब कारोबार
सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब निर्माण, भंडारण, बिक्री और तस्करी के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना स्तर पर विशेष निगरानी और सघन वाहन चेकिंग की जा रही है, ताकि किसी भी कीमत पर नशा माफियाओं को पनपने का अवसर न मिल सके।