सारण जिलाधिकारी ने समन्वय बैठक में इन विभागों को दिए गए सख्त निर्देश!
छपरा, सारण | 02 जून 2025
जिलाधिकारी श्री अमन समीर की अध्यक्षता में सोमवार को अंतर्विभागीय समन्वय को लेकर पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने नीलाम पत्र वादों के निष्पादन में तेजी लाने हेतु सभी संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही, न्यायालय में लंबित मामलों में समय पर तथ्य विवरणी दाखिल करने को भी कहा गया ताकि मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित हो सके।
डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत महादलित टोलों में लगाए जा रहे विशेष शिविरों में प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निष्पादन की जिम्मेदारी संबंधित विभागों को दी गई। विकास मित्रों द्वारा विकास रजिस्टर में दर्ज योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
महिला संवाद कार्यक्रम के तहत प्राप्त आकांक्षाओं में से क्रियान्वयन योग्य मामलों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही, निर्वाचन प्रक्रिया के तहत सभी ईआरओ को युवा एवं महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु जरूरी कदम उठाने का निर्देश मिला।
बैठक में बकाया बिजली बिलों के भुगतान को लेकर भी चर्चा हुई। सभी कार्यालय प्रमुखों को समय पर बकाया राशि जमा करने को कहा गया।
पीएम सूर्यघर योजना तथा पीएम कुसुम योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लाभार्थियों तक योजना पहुँचाने हेतु रणनीति तैयार करने को कहा गया।
इस बैठक में अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त छपरा, जिला स्तरीय विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे, वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी भी बैठक से जुड़े।