माँझी में अवैध देशी शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन घरों में छापेमारी से मिला शराब और निर्माण सामग्री!
![]() |
///जगत दर्शन न्यूज |
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: सोमवार को माँझी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कटोखर गाँव में छापेमारी करके तीन अलग अलग घरों से 25 लीटर देशी शराब तथा बड़ी मात्रा में देशी शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री जब्त की है। छापेमारी के दौरान तस्कर घर के पीछे से निकल भागने में सफल रहे। पुलिस ने अवैध तरीके से देशी शराब बनाकर बेंचने के आरोप में तीन कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस द्वारा चिन्हित कारोबारियों में कटोखर निवासी सुरेन्द्र चौधरी उर्फ बैल चौधरी,अरविंद चौधरी तथा रंजन चौधरी शामिल हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार गैस सिलेण्डर,चार सिंगल बर्नर चूल्हा तथा एल्युमिनियम का तीन तसला आदि भी जब्त कर लिया है। पुलिस की छापेमारी टीम में पीएसआई विपुल कुमार एएसआई मिथिलेश कुमार सिंह तथा अनिल कुमार सहित डीएपी की पुलिस टीम शामिल थी।