सड़क पर बाइक से उतरते ही, पीछे से आई पिकअप ने ले ली महिला की जान!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: शनिवार को माँझी थाना क्षेत्र के माँझी सिसवन मुख्य मार्ग पर स्थित मटियार हाई स्कूल के समीप अज्ञात पिकअप की चपेट में आने एक अधेड़ महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला माँझी थाना क्षेत्र के गोडा गाँव निवासी अनुज मिश्रा की 55 वर्षीया पत्नी उषा देवी बताई जाती है।
घटना के सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया कि महिला रिविलगंज के गोरिया छपरा से अपने कान का इलाज करा कर वापस अपने घर लौट रही थी तभी मटियार हाई स्कूल के समीप शौच करने के लिए बाइक से उतर ही रही थी कि पीछे से आ रही पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँचे मटियार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुशील कुमार सुमन तथा पूर्व मुखिया प्रतिनिधि जय प्रकाश महतो सहित बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
सूचना पाकर पहुँची माँझी थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। परिजनों ने बताया कि मृतका को छह पुत्री तथा एक पुत्र है। एक पुत्री अविवाहित हैं शेष सबकी शादी हो चुकी हैं। मृतका का पति अनुज मिश्रा गाँव में ही रहकर तथा खेती गृहस्ती करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।