सिसवन: पंचायत उपचुनाव में चुनाव चिन्ह का हुआ आवंटन, अब प्रचार में जुटे प्रत्याशी!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब चुनाव चिन्ह का आवंटन भी कर दिया गया है। चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशियों ने जोरशोर से प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। अब गांव-गांव में जनसंपर्क, दीवार लेखन और लाउडस्पीकर से प्रचार तेज हो गया है।
इस उपचुनाव में विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य जैसे पदों के लिए कई पंचायतों में बहुकोणीय मुकाबले की स्थिति बन गई है।
प्रशासन की ओर से चुनाव की निष्पक्षता और शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी ताकि मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। चुनाव आयोग की निगरानी में पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने की तैयारी की जा रही है।