सीएसपी संचालक से लूट की गुत्थी सुलझी, तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार-नकदी व लैपटॉप बरामद!
///जगत दर्शन न्यूज
नालंदा (बिहार): चण्डी थाना क्षेत्र के चिस्तीपुर मुशहरी में सीएसपी संचालक से हुई लूट की घटना का नालंदा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से हथियार, नकदी, मोबाइल फोन, लैपटॉप और लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
गौरतलब है कि 12 जून को चिस्तीपुर मुशहरी निवासी सन्नी कुमार को बदमाशों ने उस समय निशाना बनाया था, जब वह सीएसपी से संबंधित कामकाज के बाद लौट रहे थे। अपराधियों ने सन्नी कुमार की बाइक को ओवरटेक कर गोली मार दी और उनसे 1.20 लाख रुपये नकद, लैपटॉप, बायोमैट्रिक मशीन, आधार कार्ड, पासबुक और सीएसपी बैंक की चाभी लूट ली थी। इस संबंध में चण्डी थाना में मामला दर्ज किया गया था।
कांड के खुलासे के लिए हिलसा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई, जिसने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर चण्डी थाना क्षेत्र के गिलानीचक गांव से रवि कुमार और सुर्यमणि कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान दोनों ने लूट में शामिल होने की बात स्वीकार की और उनकी निशानदेही पर तीसरे आरोपी चंदन कुमार को एकंगरसराय थाना क्षेत्र से हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने इनके पास से चार देसी कट्टा, तीन कारतूस, 35 हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, बायोमैट्रिक मशीन, सीएसपी से संबंधित दस्तावेज और एक पल्सर बाइक बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी एकंगरसराय थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक से लूट, नूरसराय थाना क्षेत्र में हत्या और एक अन्य बाइक लूट की घटना में भी शामिल रहे हैं। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में चण्डी थानाध्यक्ष सुमन कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।