साड़ी फैक्ट्री में लगी आग, लाखों की संपत्ति खाक!
सारण (बिहार): माँझी नगर पंचायत के कंचनपुर मुहल्ले में स्थित बाबा साड़ी टेक्सटाइल्स फैक्ट्री में शनिवार की मध्य रात्रि शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आगलगी में लाखों रुपये के कपड़े सहित अन्य सामान जलकर बर्बाद हो गए। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। हालाँकि तब तक सब कुछ जलकर बर्बाद हो चुका था।
फैक्ट्री की संचालिका बबीता देवी ने बताया कि सभी लोग सो रहे थे। किसी के शोर मचाने पर लोग जुटे तब तक पूरी फैक्ट्री में आग फैल चुकी थी और कपड़े धु धु कर जल रहे थे। संचालिका ने बताया कि फैक्ट्री में प्लाजो, पेटिकोट, लेगिज तथा नाइटी आदि बड़े पैमाने पर तैयार किया जाता है।संचालिका ने बताया कि आगलगी में लगभग पाँच लाख रुपये की सामग्री जलकर बर्बाद हो गई।