सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र में मारपीट के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपी गिरफ्तार!
सिवान (बिहार), 23 जून 2025 — सिसवन प्रखंड अंतर्गत चैनपुर थाना पुलिस ने मारपीट के एक पुराने मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान छितौली गांव निवासी विष्णु देव यादव, विनोद यादव और शैलेश यादव के रूप में की गई है।
चैनपुर थाना पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी एक मारपीट के मामले में नामजद थे और घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। पुलिस द्वारा लगातार उनकी तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को विशेष छापेमारी की गई, जिसमें तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत सिवान न्यायालय भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों के खिलाफ पूर्व में मामला दर्ज है और आगे की कार्रवाई जारी है।