अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर सारण व्यवहार न्यायालय में दिलाई गई शपथ, नशे के दुष्प्रभाव पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम!
सारण (बिहार): अंतर्राष्ट्रीय नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सारण द्वारा गुरुवार सुबह व्यवहार न्यायालय परिसर में विशेष शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री पुनीत कुमार गर्ग, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सारण द्वारा सभी न्यायिक पदाधिकारियों और कर्मियों को नशे के दुरुपयोग और तस्करी से बचने व दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय श्री दीपक कुमार, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री मृत्युंजय सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती स्वाती सिंह, सचिव श्री ब्रजेश कुमार समेत सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं न्यायालय कर्मी उपस्थित रहे।
शपथ समारोह के उपरांत सचिव श्री ब्रजेश कुमार ने कहा कि नशीली दवाओं का दुरुपयोग एक वैश्विक सामाजिक संकट है, जिससे न सिर्फ युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही है, बल्कि समाज की जड़ें भी कमजोर हो रही हैं। उन्होंने बताया कि यह समस्या शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से गंभीर परिणाम उत्पन्न करती है। युवाओं को इससे दूर रखने और समाज में जागरूकता फैलाने की जरूरत है।
उन्होंने यह भी कहा कि नशे से जुड़े रोग जैसे हृदय, यकृत, फेफड़े और मानसिक बीमारियां गंभीर स्तर तक पहुंच सकती हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी आमजन से अपील की गई कि वे स्वयं और अपने आसपास के लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराएं और स्वस्थ समाज निर्माण में भागीदार बनें।