नरसिंहपुर पुलिस की कार्रवाई: अवैध शराब कारोबार पर कसा शिकंजा, 60 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद!
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) संवाददाता राजकुमार दुबे: नरसिंहपुर कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान आरोपी के कब्जे से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मनीष राकेश, पिता स्वर्गीय जवाहरलाल ठाकुर, उम्र लगभग 50 वर्ष, निवासी हजरतगंज बेलापुरकर वार्ड, नरसिंहपुर के खिलाफ कोतवाली थाना में अपराध क्रमांक 485/25, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार अवैध शराब कारोबार पर निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में संदिग्ध इलाकों में सघन नाकाबंदी और सर्चिंग अभियान चलाया गया, जिसमें उक्त गिरफ्तारी की गई।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनीष मरावी, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, प्रहलाद माधवे, पंकज सिंह राजपूत, रोहित चन्पुरिया और नगर रक्षा समिति सदस्य शुभम मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।