जन सुराज के सूत्रधार PK का सिवान में बड़ा दावा – बोले, अगले चुनाव में दो-तिहाई विधायक हारेंगे, बिहार में दिखेगा बदलाव!
/// जगत दर्शन न्यूज
जनसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में PK ने कहा कि, “बिहार की जनता भ्रष्टाचार, उपेक्षा और झूठे वादों से तंग आ चुकी है। उन्हें पता है कि उनके विधायक सिर्फ नाम के हैं, विकास और सेवा का कोई काम उन्होंने नहीं किया। जनता अब जाग चुकी है, और चार महीने बाद बिहार की राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस बार जन सुराज जनता को असली ताकत देगा – जनता ही राजा होगी।”
प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार के मंत्रियों मंगल पांडेय और अशोक चौधरी पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, “मैं पिछले तीन सालों से बिहार के गांव-गांव घूम रहा हूँ – वह भी बिना किसी सुरक्षा के। मुझे कोई FIR या लीगल नोटिस डरा नहीं सकता। हम उन नेताओं के खिलाफ बोलते रहेंगे, जिन्होंने बिहार को लूटा है।”
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “बिहार की जनता अब जान चुकी है कि कौन 'उगाही मंत्री' है और कौन कॉटन-बैंडेज में कमीशन खा रहा है। हम डरने वाले नहीं हैं। हमारी लड़ाई जनता के हक और साफ-सुथरी राजनीति के लिए है।”
प्रशांत किशोर की यह यात्रा और उनके तीखे तेवर बिहार की सियासत में आने वाले समय में हलचल मचाने वाले संकेत दे रहे हैं।