अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त हुए डीजीपी, कहा - लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई
पटना। 26 मई 2025
अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा आयोजित अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक पंक्ति के पदाधिकारियों के लिए द्वितीय सत्र को संबोधित करते हुए बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने कहा कि वर्तमान में बिहार पुलिस को मानव संसाधन, वाहन और अन्य आवश्यक संसाधन पूरी तरह उपलब्ध कराए गए हैं। अब समय है कि सभी क्षेत्रीय पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह सतर्क और सक्रिय होकर काम करें, अपराध पर नियंत्रण रखें और गंभीर मामलों में त्वरित विचारण कराते हुए अपराधियों को शीघ्र सजा दिलवाएं।
उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अपराध नियंत्रण में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीजीपी ने साफ कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है, और पुलिस को अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ निभाना होगा।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध अनुसंधान विभाग) पारसनाथ और पुलिस महानिरीक्षक दलजीत सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान अपराध नियंत्रण के लिए रणनीतिक उपायों पर भी विचार-विमर्श किया गया।