छपरा में दो युवकों की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी!
सारण (बिहार): छपरा जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव में शनिवार सुबह दो युवकों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी अशरफ और फारुख के रूप में हुई है। दोनों शुक्रवार रात बाइक से घर से निकले थे, जिसके बाद वे लापता हो गए थे। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने मकनपुर चंवर में दोनों का शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि एक युवक के सिर में गोली मारी गई थी, जबकि दूसरे के हाथ पीछे बंधे हुए थे और सीने में गोली लगी थी। घटनास्थल से एक बाइक, दो मोबाइल फोन और एक कोट भी बरामद किया गया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने हत्या के पीछे आपसी रंजिश, जुए के धंधे में विवाद या प्रेम प्रसंग को लेकर पुरानी दुश्मनी की आशंका जताई है।
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने साक्ष्य जुटाए हैं। एसडीपीओ एकमा राजकुमार सिंह और इंस्पेक्टर किरण शंकर के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।