महिला की हत्या से सनसनी, शव मिलने से इलाके में दहशत!
/// जगत दर्शन न्यूज
सिसवन (सिवान), 19 मई।
सिसवन थाना क्षेत्र के घूरघाट पंचायत अंतर्गत तिलौता मठिया चांदपुर नहर सड़क के समीप सोमवार की सुबह एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की उम्र लगभग 32 वर्ष बताई जा रही है। शव की हालत देखकर स्पष्ट है कि महिला की बेरहमी से हत्या की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही सिसवन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। हालांकि मृतका की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस ने जल्द ही उसकी पहचान हो जाने की उम्मीद जताई है।
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग हत्या के कारणों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर इस हत्या का खुलासा कर लिया जाएगा।