स्टेशनगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, देशी पिस्टल व कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार!
नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) संवाददाता राजकुमार दुबे: नरसिंहपुर जिले के स्टेशनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे "ऑपरेशन प्रहार" के तहत एक युवक को देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्यवाही मुखबिर से मिली पक्की सूचना के आधार पर की गई।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
गिरफ्तार युवक का नाम शिवम मेहरा, उम्र लगभग 22 वर्ष, निवासी खमतरा है। आरोपी संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था, जिस पर पुलिस को पहले से ही नजर थी। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से एक लोहे की देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
कानूनी कार्यवाही
थाना स्टेशनगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 394/2025 के तहत भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 25 व 27 में मामला दर्ज किया है। बरामद पिस्टल और कारतूस को जब्त कर लिया गया है तथा आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
“ऑपरेशन प्रहार” की भूमिका
नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब, हथियारों व अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर नियंत्रण पाने के लिए “ऑपरेशन प्रहार” चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में सख्ती से नाकाबंदी व सर्चिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
कार्रवाई में रही इन पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका
इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नाकर हिग्वें, उनि विजय द्विवेदी, प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा, आरक्षक संजय पांडे, नंदकिशोर कुशवाहा, गोविंद पटेल, आरद्वाक योगेन्द्र, सैनिक मनीष पारासर, और चालक नीलेश पटेल की विशेष भूमिका रही। इन सभी ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई कर आरोपी को धर दबोचा।
जिला पुलिस की सख्त मुहिम जारी
नरसिंहपुर पुलिस द्वारा संचालित यह अभियान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक सख्त कदम है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐसे अवैध कार्यों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।