चाकू से गोदकर युवक की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच!
सारण (बिहार): सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के रेवरी गांव में आज एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-2), अंचल पुलिस निरीक्षक (सदर) और कोपा थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहन जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है। घटना की जांच एफएसएल टीम एवं स्वान दस्ता द्वारा भी की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण सुराग जुटाए हैं और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोपा थाना द्वारा इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।