लूट की योजना बनाते चार अपराधी अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण जिले के मकेर थाना पुलिस ने सक्रिय पुलिसिंग के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध हथियार, जिन्दा कारतूस और चाकू बरामद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 अप्रैल को मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के पास अपराधियों के जमावड़े की सूचना मिली थी। मकेर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी कर चार अपराधियों को दबोच लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान फकरु आलम उर्फ राजा, परसुराम कुमार, सुशांत कुमार उर्फ मुन्ना और कुंदन कुमार उर्फ बुलेट के रूप में हुई है। इनमें से कई के खिलाफ पहले से भी हत्या, लूट और अन्य संगीन मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्टल, दो कारतूस, तीन चाकू और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। मकेर थाना पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई जारी है।