बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर भव्य कार्यक्रम, जन सुराज पार्टी ने किया सम्मान व संवाद समारोह!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी विधानसभा क्षेत्र में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती बड़े धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाई गई। इस अवसर पर दो अलग-अलग स्थानों पर जन सुराज पार्टी के तत्वावधान में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
माँझी के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनवल परिसर में जन सुराज पार्टी के नेता उदय शंकर सिंह के नेतृत्व में अंबेडकर जयंती और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
इस अवसर पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष जन सुराज पार्टी के मनोज भारती ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मई माह से पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार की वादाखिलाफी पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीन डिसमिल जमीन देने का जो वादा किया था, वह अब तक पूरा नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने जनता को धोखे में रखा है।
मनोज भारती ने कहा कि जन सुराज पार्टी राज्य में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगी और वृद्धावस्था पेंशन में भी बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी के नेता उदय शंकर सिंह द्वारा सैकड़ों लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर बाबा साहेब के आदर्शों को जीवंत किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कन्हैया सिंह, विकास सिंह, बच्चा राय, आरती सहनी, प्रीति रानी, नूतन शर्मा, सीमा प्रसाद, उषा देवी, उर्मिला देवी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
इसी क्रम में जलालपुर प्रखंड में भी डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष जन सुराज पार्टी श्री वाई बी गिरी, राहुल मिश्रा, रमेश तिवारी, सुरेश राम और प्रकाश जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हैया सिंह तुफानी ने की।
यह आयोजन भी पूरी भव्यता और गरिमा के साथ संपन्न हुआ, जिसमें वक्ताओं ने बाबा साहेब के विचारों और संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।