गोंड समुदाय के लिए कड़ा संघर्ष करने वाले स्व बद्री प्रसाद गोंड की प्रतिमा का हुआ अनावरण!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखण्ड के कबीरपार निवासी एवम वरीय समाजसेवी स्व बद्री प्रसाद गोंड ने जमीन से जुड़कर आजीवन दलितों, शोषितों एवम वंचितों की सेवा की तथा पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के सहयोग से गोंड समुदाय के लिए कड़ा संघर्ष करके उनके हक के मुताबिक संसद से आरक्षण दिलवाया। यह बातें माँझी के कबीरपार में रविवार को आयोजित स्व बद्री प्रसाद गोंड की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद वक्ताओं नें कहीं। वक्ताओं ने स्व प्रसाद के जीवन को सादगी एवम भाईचारे का प्रतीक बतलाते हुए उनके जीवन चरित्र को वर्तमान समाज के लिए बेहद प्रासंगिक बतलाया।
इससे पहले गोटूल संगठन के पदाधिकारी क्रमशः राम नारायण साह, जग नारायण साह, अनंत कुमार गोंड तथा विजय कुमार साह आदि नेताओं ने स्व बद्री प्रसाद गोंड की प्रतिमा का विधिवत अनावरण एवम स्मारक स्थल का उदघाटन किया। बाद में दर्जनों नेताओं ने फूल माला चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। समारोह को एकमा विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी योगेन्द्र शर्मा, उमाशंकर ओझा, ई कमलेश यादव, उदय शंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, चंचल सिंह, शंकर भगवान साह, हरिहर साह, सुनील कुमार साह, धनपत साह, राम बाबू प्रसाद, गौतम साह, उमाशंकर साह, उमेश साह, बिनोद साह, राजीव भूषण साह, श्रीराम साह तथा संजीत साह आदि ने भी सम्बोधित किया। मौके पर जनजाति पूजा का आयोजन किया गया तथा परम्परागत गोंडउ नाच एवम प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया। समारोह का संचालन वीर प्रकाश साह ने किया।