हरिहर की महा आरती युग युग तक साक्षी बनेगा हरी और हर के मिलन का त्रिवेणी महाआरती!
सारण (बिहार): मोक्षार्थियों कि मोक्ष भूमि हरिहर क्षेत्र सोनपुर चैत अमावस्या दिन शनिवार हिन्दू नव वर्ष कि पूर्व संध्या पर माँ तारा सेवा निधि के द्वारा त्रिवेणी महा आरती का विराट आयोजन आयोजित किया गया नारायणी गंगा सोनभद्र कि पावन संगम त्रिवेणी हरिहर क्षेत्र पूर्ण भूमि के सांस्कृतिक पुनररुत्थान हेतु प्रत्येक पूर्णिमा को कौनहारा घाट पर त्रिवेणी महाआरती का आयोजन किया जाता है एवं प्रत्येक अमावस्या भारत वंदना घाट सोनपुर में त्रिवेणी महा आरती का विराट आयोजन किया जाता है हर कि महा आरती प्रत्येक अमावस्या सोनपुर में एवं हरी कि महाआरती प्रत्येक पूर्णिमा कौनहारा घाट हरीपुर में तब जाकर बनता है।
वेद मन्त्रों एवं शांखनाद के द्वारा पूरा वायुमंडल तरंगीत हो गया मानो स्वर्ग धरती पर उतर गया ऐसा वातावरण निर्माण हुआ मानो हरिद्वार और कशी हरिहर क्षेत्र में उतर गया। सभी श्रद्धालु भक्तों माता एवं बहनों को ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे निश्चित ही एक दिन हरिहर क्षेत्र भी कशी हरिद्वार जैसा विकसित होकर रहेगा। माँ तारा सेवा निधि के संस्थापक महाकाल बाबा के कुशल सानिध्य में माँ तारा सेवा निधि के सभी सदस्य एवं पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर इस में भाग लिया और सुशील चंद्र शास्त्री के कुशल नेतृत्व में आचार्य अनिल,आचार्यअभिषेक, आचार्य अर्जुन आदित्य किसन अविनाश, विपिन एवं सोनू जी राजीव जी विराट त्रिवेणी महा आरती कुशलता पूर्वक संपन्न किया
कार्यक्रम का उद्घाटनकर्ता डॉ अजय कुमार सिन्हा, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी रूबी देवी रही वही दयानन्द जी, विद्यानंद जी, अनिल जी, तिवारी जी, कृष्णा जी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।