हनुमान मंदिर की दान पेटी काट कर चोरों ने उड़ाए दान राशि!
सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर प्रसाद: दाउदपुर थाना क्षेत्र बलेसरा गांव स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर की दान पेटी काट कर चोरों ने उसमें एकत्र हजारों रुपये की दान राशि की चोरी कर ली। घटना रविवार की रात की बतायी जाती है। मंदिर पुजारी प्रकाश बाबा ने बताया कि रात में करीब 8 बजे तक वे मंदिर पर हीं थे। उसके बाद वे अपने घर पड़ोस के बनियापुर गांव चले गए। सुबह में जब मंदिर की सफाई व पूजा करने पहुंचे तो देखा कि लोहे की दान पेटी को पीछे से काट दिया गया है तथा उसके अंदर श्रद्धालुओं के द्वारा डाले गए दान के एक भी रुपये मौजूद नही है। उसके बाद जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। पुजारी ने बताया कि दान पेटी साल में एक बार खोली जाती है तथा उसमें जमा दान के लगभग 40 से 50 हजार रुपये निकाल कर उसका उपयोग यज्ञ आदि में किया जाता है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के द्वारा जांच-पड़ताल करने की बात बताई जाती है।