साधु संतों ने किया त्रिवेणी में स्नान, सनातन धर्म के प्रति लोगों को किया जागृत!
सिवान (बिहार): सप्ताह नगर भ्रमण धर्म यात्रा तथा सनातन को जागृत करने के लिए अयोध्या से चलकर सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर धाम होते हुए अखिल भारतीय पंच दिगंबर अनी आंखड़ा के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री देवेन्द्र दास जी महाराज (सरकार जी) के नेतृत्व साधु संतों की टोली बहुआर आश्रम पहुंचा, जहां पर शिष्य तथा ग्रामीणों श्रद्धालु द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सभी साधु संतों द्वारा त्रिवेणी में स्नान कर सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागृत किया गया।
बताया गया की यात्रा का समापन जनकपुर पहुंचने के बाद साधु संतों द्वारा धर्म सभा करने के बाद किया जाएगा धर्म सभा में सैकड़ो की संख्या में साधु संत सम्मिलित होंगे।
मौके पर साहिब दरबार के मुख्य पुजारी आचार्य संतोष द्विवेदी, श्री श्री 108 महंत कृष्णकांत दास जी महाराज अयोध्या धाम, श्री श्री 108 महंत राम प्रिय दास जी महाराज, श्री श्री 108 महंत दीप दास जी महाराज, श्री श्री 108 महंत राम दास जी महाराज,श्री श्री 108 महंत गोबर्धन दास जी महाराज, श्री श्री 108 महंत शरवेश्वर दास जी महाराज, श्री श्री 108 महंत ब्रजेश दास जी महाराज, श्री श्री 108 महंत डॉ अशोक दास जी महाराज सहित कई संत उपस्थित रहे।