होली व रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक आयोजित!
सिवान (बिहार): होली पर्व मनाने और रमजान महीने को लेकर सिसवन थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक मे सिओ पंकज कुमार एवं थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने होली को लेकर उत्पन्न होनेवाली समस्याओं पर चर्चा की। रमजान महीने में सभी मस्जिदों और होली के दौरान संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। शराब बेचने वालों पर करवाई की जाएगी। होली में हुड़दंग करने वाले शराबी व स्पीड वाहन चलाने वाले युवकों पर विशेष नजर रखी जाएगी। होली का पर्व आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का पर्व है।थानाध्यक्ष ने लोगों ने कहा कि जिसे रंग से परहेज है उसे जबरदस्ती रंग न डाला जाए। किसी की भावना के साथ खिलवाड़ न किया जाए। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने व अफवाह फैलाई जाती है, तो अविलंब इसकी सूचना नजदीकी थाना या प्रशासनिक पदाधिकारियों को देने की बात कही गई। सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। मौके पर मुखिया मुन्ना कुमार पासवान, शैलेश तिवारी, रमेश प्रसाद, विनोद गुप्ता, वली मोहम्मद, सगीर मियां, अवधेश चौहान, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में मंगलवार को होली व रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार एवं बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह व सीओ उदयन कुमार सिंह उपस्थित थे.अध्यक्षता थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने की.थानाध्यक्ष ने बारी-बारी से आये तमाम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष, मुखिया और जनप्रतिनिधि से पंचायत की गतिविधियों के बारे में जानकारी ले शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की लोगों से की अपील।
होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित।
हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में मंगलवार को होली व रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार एवं बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह व सीओ उदयन कुमार सिंह उपस्थित थे.अध्यक्षता थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने की.थानाध्यक्ष ने बारी-बारी से आये तमाम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष, मुखिया और जनप्रतिनिधि से पंचायत की गतिविधियों के बारे में जानकारी ले शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की लोगों से की अपील।