पुलिस टीम और चौकीदार हुए पुरस्कृत!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल पुलिस टीम को किया गया पुरस्कृत।
इस संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार को जलालपुर थानान्तर्गत ग्राम भटकेसरी में शराब की बड़ी खेप लाकर स्थानीय कारोबारियों के बीच शराब बेचने की गुप्त सूचना पर जलालपुर थाना के पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में शराब कारोबारियों द्वारा फायरिंग कर भाग रहे अपराधियों को पीछा करते हुए एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर कुल-172.8 लीटर विदेशी शराब, एक स्कार्पियो, एक मोटरसाइकिल, एक कारतुस का खोखा जप्त किया गया है, जो काफी सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। पुलिस दल में शमिल 1. स०अ०नि० बहादूर प्रसाद यादव, जलालपुर थाना 2. म0सि0 / 1405 सुनीता कुमारी, जलालपुर थाना 3. BHG/3434 सुनिल कुमार सिंह, जलालपुर थाना एवं 4. चौकीदार 6/12 राजकिशोर, जलालपुर थाना के मनोबल को बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा सभी को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया है।
वहीं कर्त्तव्य को निष्ठापूर्वक निर्वहन करने वाले चौकिदार को पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा किया गया पुरस्कृत।
इस संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि में जलालपुर थानान्तर्गत जलालपुर बाजार स्थित पंचरूखी हनुमान मंदिर के बाहर लगे दान पेटी में लगा ताला तोड़क पैसा लेकर भाग रहे एक अपराधी को बीट ड्युटी में तैनात चौकीदार के द्वारा तत्परतापूर्वक पकड़ा गया एवं दानपेटी का पैसा, टूटा हुआ ताला एवं ताला तोड़ने वाले औजार को जप्त किया गया है, जो काफी सराहनीय एवं प्रशंसनीय है।
बीट ड्युटी में तैनात 1. चौकीदार 2/13 राजकिशोर मांझी एवं 2. चौकीदार 3/9 विकाश कुमार मांझी को पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा नगद राशि से पुरस्कृत किया गया है।