अज्ञात अपराधियों ने युवक के गर्दन में मारी गोली, पटना रेफर!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के सिंगही गाँव मे बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे एक ही बाइक पर सवार दो की संख्या में आये अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। जख्मी युवक सिंगही गांव निवासी व होमगार्ड के जवान अक्षयवर पाण्डेय का 25 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार पाण्डेय बताया जाता है।
घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि युवक सुबह घर से टहलते हुए सिंगही भजौना मुख्य मार्ग पर सिंगही में स्थित एक दुकान पर बैठा था, तभी एक ही बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधकर्मियों ने गोली चला दी। गोली गर्दन के आर पार हो गया जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद युवक को स्थानीय लोगो द्वारा आनन फानन में एकमा के निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया, जहां से जख्मी युवक को चिंताजनक स्थिति में छपरा तथा छपरा से पटना रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँची मांझी थाना पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सिंगही गाँव मे गोली चलने की बात सामने आई है। सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गयी है। जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नही हो सकी थी।