बीडीओ ने बैठक कर विकास और स्वच्छता कार्य का लिया जायजा!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने प्रखंड कर्मियों के साथ मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित अपने कार्यालय में बैठक की। बैठक के दौरान पंचायत सरकार भवन के कार्यों तेजी लाने, पंचायत के वार्ड में लगे सोलर लाइट के बकाया पैसों के भुगतान तथा नल जल योजना में बकाया बिजली बिल भुगतान को लेकर निर्देश दिए वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सर्वे के कार्यों में तेजी लाने तथा महा दलित बस्तियों को प्रमुखता से सर्वे करने को लेकर कहा साथ ही पंचायत स्तर पर चल रहे विकास कार्यों को समय पर पूरा करने एवं कार्यों में तेजी लाने को लेकर निर्देश दिए।
सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को ही प्रखंड के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी स्वछता पर्यवेक्षक उपस्थित हुए। स्वच्छता पर्यवेक्षक को होली के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्र में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। बीडीओ ने कहां की अपने अपने क्षेत्रों यूजर से 30 रुपये प्रति महीने की वसूली पर विशेष ध्यान दें, जिससे कि यह योजना अनवरत चलता रहे। इसके अलावा उन्होंने कई दिशा निर्देश स्वच्छता पर्यवेक्षकों को दिया । इस अवसर पर सभी पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद थे।
सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को ही प्रखंड के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी स्वछता पर्यवेक्षक उपस्थित हुए। स्वच्छता पर्यवेक्षक को होली के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्र में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। बीडीओ ने कहां की अपने अपने क्षेत्रों यूजर से 30 रुपये प्रति महीने की वसूली पर विशेष ध्यान दें, जिससे कि यह योजना अनवरत चलता रहे। इसके अलावा उन्होंने कई दिशा निर्देश स्वच्छता पर्यवेक्षकों को दिया । इस अवसर पर सभी पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद थे।