सदर अस्पताल, कटिहार में माइक्रोबायोलोॅजी लैब का सदर विधायक एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री के द्वारा किया गया उद्घाटन!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: वर्तमान में कटिहार सदर अस्पताल में औसतन 15000 (ओपीडी) मरीज हर महीने आते हैं, और इनमें से लगभग 2500 मरीजों के डायग्नोस्टिक टेस्ट किए जाते हैं। लेकिन, जैसे-जैसे बैक्टीरिया और वायरस से होने वाली बीमारियों, जैसे- हेपेटाइटिस, डेंगू, कालाजर, मलेरिया, और टाइफॉयड की संख्या बढ़ी है, स्वास्थ्य विभाग ने इस पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसके तहत, हमारे सदर अस्पताल, कटिहार में एक अलग और समर्पित माइक्रोबायोलॉजी लैब का निर्माण किया गया है, जो इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा। इस लैब में समय पर और सही परीक्षण से रोगों की पहचान कर, मरीजों को सही और प्रभावी इलाज देने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर श्री तारकेश्वर प्रसाद (सदर विधायक एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री) ने कहा कि यह लैब न केवल डॉक्टरों को बेहतर तरीके से इलाज करने में सक्षम बनाएगी, बल्कि मरीजों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी, क्योंकि समय पर पहचान होने से सही एंटीबायोटिक्स या एंटीवायरल दिए जा सकेंगे। डॉ जितेंद्र नाथ सिंह (सिविल सर्जन) ने कहा कि इस लैब में विभिन्न प्रकार के टेस्ट उपलब्ध होंगे, जिनमें Culture और ELISA जैसी महत्वपूर्ण जांचें शामिल हैं। इस लैब के संचालन में तकनीकी सहयोग फाइंड संस्था द्वारा दिया गया है तथा यह परीक्षण हमारे जिले के सभी लोगों के लिए उपलब्ध होंगे, जिससे समग्र रूप से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। डॉ किसलय कुमार (प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक) ने कहा की अब लोगों को महंगे टेस्ट कराने के लिए निजी अस्पतालों या मेडिकल कॉलेजों का रुख नहीं करना पड़ेगा। इससे न केवल समय बच सकेगा, बल्कि धन की भी बचत होगी, जो हमारे समाज के लिए अत्यधिक लाभकारी है। चन्दन कुमार सिंह (अस्पताल प्रबंधक) ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर इस दिशा में और भी बेहतर कार्य करेंगे ताकि हमारे कटिहार जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें और संक्रामक बीमारियों के प्रकोप को नियंत्रित किया जा सके।
मौके डॉ आशा शरण (उपाधीक्षक), डॉ जे• पी• सिंह (DMO), डॉ आर• सुमन (लैब नोडल अधिकारी ), रोशन जमीर (लैब प्रभारी), तेजेश्वर पांडेय (जिला प्रतिनिधि-फाइंड) सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।