क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में रामपुर की टीम विजयी।
सारण (बिहार): सिसवन प्रखंड के रामपुर गांव में संचालित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में रामपुर की टीम ने रजनपुरा की टीम को 49 रनों से पराजित कर दिया। टॉस जीतकर रजनपुरा की टीम ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। निर्धारित 14 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर रामपुर की टीम ने 199 रन बनाए। जवाब में उतरी रजनपुरा की टीम 14 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 150 रनों का हीइंतजाम कर सकी। विजेता टीम को मुन्ना शाही, सुरेंद्र यादव, राघव यादव कमलेश ठाकुर आदि ने पुरस्कृत किया।