पूर्व मुखिया ओम प्रकाश सिंह ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार, परिजनों पर हमले की जताई आशंका!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: आमडाढ़ी पँचायत के पूर्व मुखिया एवम एकमा प्रखंड के कर्णपुरा निवासी ओम प्रकाश सिंह ने सारण के एसपी डॉ कुमार आशीष से मिलकर खुद के साथ साथ अपने परिजनों के हत्या की आशंका जताते हुए जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
एसपी से मुलाकात की जानकारी देते हुए श्री सिंह ने बताया कि दहेज में वैगनआर कार की डिमांड पूरी नही किये जाने से खफा ससुराल वालों ने 7 मार्च 2024 को उनकी पुत्री स्नेहा कुमारी उर्फ नेहा कुमारी की कथित तौर पर गला दबा कर हत्या कर दी थी। इस सम्बंध में उन्होंने माँझी थाना में काण्ड संख्या 66 24 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कराकर नचाप गाँव निवासी व पति रमण कुमार सिंह व ससुर उपेंद्र सिंह समेत कुल पाँच लोगों को नामजद कराया था।
उन्होंने बताया कि उक्त मामले में छपरा न्यायालय में जारी गवाही की प्रक्रिया के तहत तीन लोगों का बयान भी दर्ज कराया जा चुका है। इसी बीच बीते 26 मार्च की रात रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेडा गाँव के समीप घटी एक घटना में माँझी के नचाप गाँव निवासी ब्यास प्रताप सिंह के पुत्र मनोरंजन कुमार सिंह उर्फ गुड्डन सिंह को अपराधियों द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। छपरा सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। बाद में जख्मी श्री सिंह द्वारा रिविलगंज थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर आमडाढ़ी के चार लोगों को नामजद किया गया था। नामजद लोगों में पूर्व मुखिया ओम प्रकाश सिंह सहित उनके अन्य परिजन भी शामिल हैं। इसी बीच शनिवार की शाम उक्त गोलीकाण्ड मामले की जाँच के लिए आमडाढ़ी पहुँची रिविलगंज थाना पुलिस ने पूर्व मुखिया के उस सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जिसमें गोलीकाण्ड के दौरान आरोपी घटनास्थल के बजाय अपने दरवाजे पर मौजूद रहने का दावा कर रहे थे।
पूर्व मुखिया ने बताया कि वाट्सप कॉल के माध्यम से उनको आपराधिक गिरोहों से बार बार धमकियाँ मिल रही उनके परिजन बेहद सशंकित एवम दहशतजदा हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि कथित तौर पर उनके ऊपर झूठे मुकदमों में उलझा कर उनकी पुत्री की निर्मम हत्याकाण्ड के मामले को डायवर्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि कोई चाहे कितनी भी साजिशें रच लें जीत न्याय की ही होगी।