सब्सिडी पर मूंग के बीज का हुआ वितरण।
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के ई किसान भवन में सोमवार को किसानों के बीच में सब्सिडी पर मूंग के बीज का वितरण किया गया। इस संबंध में कृषि विभाग के कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।कर्मियों द्वारा बताया कि जिन किसानों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए गए थे उन लोगों को सब्सिडी पर मूंग के बीज दिए गए। मौके पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह बीज प्रभारी रामजी सिंह,डीलर टुनटुन सिंह,कृषि समन्वयक अखिलेश कुमार,अरुण कुमार,पंकज रावत,प्रदीप कुमार,सहायक तकनीकी प्रबंधक दीपक कुमार,किरन सिंह किसान भरथ राम,चंदन,आदित्य कुमार, वर्मा,अनिल सहित कई लोग मौजूद रहे।