टाइनी टाट्स प्ले स्कूल मैरवा में नन्हे मुन्नों की रही रंग-अबीर से सराबोर मस्तीभरी होली!
सिवान (बिहार): मैरवा नई बाजार स्थित टाइनी टाट्स प्ले स्कूल में आज होली के रंगों की धूम मची रही। नन्हे मुन्ने बच्चों ने अबीर-गुलाल उड़ाकर और रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर होली के इस पावन पर्व को पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया।
आज सुबह से ही विद्यालय परिसर में बच्चों की चहल-पहल देखते ही बन रही थी। रंगों से सराबोर नन्हे अलबेलों ने होली के गीतों पर थिरकते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाया और गजब की मस्ती की। शिक्षकों और अभिभावकों ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया और बच्चों को होली के महत्व से अवगत कराया।
प्राचार्य प्रीति सिंह ने बच्चों को सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल होली खेलने का संदेश दिया।उन्होंने कहा,"होली प्रेम सद्भावना और रंगों का त्योहार है।हमें इसे सौहार्दपूर्वक मनाना चाहिए और पानी की बचत का भी ध्यान रखना चाहिए।"
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को गड़ी-छुहारा वितरित किए गए, मिठाइयां खिलाई गई जिससे उनकी खुशी दोगुनी हो गई। इस अवसर पर शिक्षिका पूजा साव, रोशनी बरनवाल, सोनम जायसवाल, नंदनी बरनवाल, चंदा देवी इत्यादि उपस्थित रहे। टाइनी टॉट्स विद्यालय में मनाई गई यह होली नन्हे मुन्नों के लिए यादगार बन गई।